आखों की नजर बडे।
1.भुनें चनें (बिनां छिलके के) 500 ग्राम
2.बादाम 100 ग्राम
3.काजू 100 ग्राम
4.सौंफ 100 ग्राम
5.छोटी इलायची 50 ग्राम
6.मगज 100 ग्राम
7.मिसरी 200 ग्राम
इन सभी को बारीक पीसकर चूरण बना लो।
सुबह 1 चमच दुध के साथ लें।
आखों का चसमा उतर जायेगा। आखों में से पानी आना बंद हो जाएगा।